चित्रकूट
के मऊ थाना क्षेत्र स्थित अहिरी गांव में अज्ञात बदमाशों ने खेत की रखवाली कर रहे
किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह खेत पहुंचे परिजनों ने
लहुलूहान शव को देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शुरुआती जांच
के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे ने अज्ञात लोगों के
खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
चित्रकूट के अहिरी
गांव में रहने वाले राम बालक (57) का बालापुरवा मार्ग पर खेत है। किसान घर से खाना
खाने के बाद नलकूप में सोता था। वह रोजाना की तरह सोमवार की देर शाम को खाना खाने
के बाद घर से नलकूप पर सोने के लिए गए थे। जहां उनकी देर रात को अज्ञात बदमाशों ने
पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जब मंगलवार की सुबह किसान
के परिवार के लोग नलकूप पर पहुंचे।
जहां किसान का शव खून से सना हुआ पड़ा था। जिसके
बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे
में लेकर घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ
मऊ राजकमल ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि किसान के बेटे आदित्य ने आशंका जताई
है पिता की अज्ञात लोगों ने की है। उसने साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का
मुकदमा दर्ज कराया है।