बागपत के खट्टा प्रहलादपुर गांव में जिलाधिकारी ने वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बायोगैस की घटिया प्लांट परियोजना को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतवानी दी है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार को वृहद गौ संरक्षण केंद्र खट्टा प्रहलादपुर पहुंचे। जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केंद्र का अत्यधिक क्षेत्रफल देखकर उसमें दो शेड और बनाए जाने के निर्देश दिए। गौवंशों को कमजोर देखकर जिलाधिकारी ने उनके खान-पान को बेहतर करने को कहा। उन्होंने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि गौशाला के लिए अच्छी कार्य योजना बनाई जाए। जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत को कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए। गौशाला के औषधि कक्ष में इलेक्ट्रिक बैट्री देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने उसे सही स्थान पर व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए। डीएम ने खट्टा प्रहलादपुर गौशाला केंद्र में 24 लाख की परियोजना के अंतर्गत गोबर गैस प्लांट को देखकर भी नाराजगी जताई।