कानपुर
के बिल्हौर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी
की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जिस मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
उसका एक साथी पहले ही पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस
उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान राहुल
यादव के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने
बताया कि रविवार की देर रात को बिल्हौर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों
ने मुख्य आरक्षी मुर्तजा पर हमला कर मोबाइल व रुपये लूट लिए थे। इस मामले में
पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश कर रही थी। मंगलवार को पुलिस टीम
एक आरोपियों विशाल यादव को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम फरार आरोपी
राहुल यादव की तलाश में थी।
बिल्हौर
क्षेत्र में संदिग्ध की तलाश में पुलिस नाकेबंदी करके चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान
राहुल यादव को पुलिस ने नाकेबंदी पर रोका, तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जब पुलिस
ने बचाव में गोली चलाई, तो आरोपी के पैर में जा लगी। जिससे आरोपी राहुल यादव गोली
से घायल होकर जमीन पर गिर गया। उसको पुलिस टीम ने गिरफ्तार करते हुए कब्जे से एक
तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उसे उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया
गया है। इसके साथ ही सिपाही से लूटा गया और मोबाइल निशानदेही पर बरामद कर लिया है।