उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, बल्कि इसका फारसी में अर्थ चोर और नीच होता है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देशद्रोही हैं। दरअसल वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हरदोई आए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर, नीच। हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वो धर्म है ही नहीं। ये धर्म कैसे हो सकता है। अगर हिंदू धर्म होता तो सभी को बराबरी का दर्जा मिलता। हिंदू राष्ट्र की मांग भी संविधान विरोधी है और ऐसा करने वाले देशद्रोही।”
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके, उन्होंने ब्राह्मणों पर भी अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “ब्राह्मण कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं। ये तो अपनी मां के पेट से पैदा होने पर भी यकीन नहीं करते। क्या आज तक आपने किसी को किसी के मुंह से पैदा होते हुए देखा है। किसी को हाथ से क्षत्रिय, किसी को वैश्य समाज से या फिर किसी को पैर से पैदा होते हुए देखा है? हर बच्चा पैदा होने की एक प्रकिया होती है, वो चाहे कोई भी देश हो हर जगह बच्चा अपनी मां के पेट से पैदा होता है, लेकिन पाखंडी लोगों ने अपना ही नियम बना रखा है।”