जालौन के कोंच विकासखंड में राशन की घटतौली से परेशान ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पूरा मामला कोंच विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बिरगुंवा खुर्द गांव का है। यहां रहने वाले सैकड़ों अंत्योदय राशन कार्ड धारक ग्रामीणों ने घटतौली को लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का कोटेदार सत्यनारायण और उसका बेटा साकेत राशन कार्ड पर कम सामग्री देते हैं। जब कोई इसका विरोध करता है तो वह ग्रामीणों से अभद्रता करने लग जाते हैं। इसके साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। इतना ही नहीं समय से वह राशन सामग्री भी उपलब्ध नहीं करा पाते। इन सभी शिकायतों को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद थक हारकर अब ग्रामीणों ने एसडीएम को अपनी परेशानी बताई है।