गाज़ियाबाद के लोनी इलाके में मिड-डे मील का दूध पीने से 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ के मुताबिक सभी बच्चों की हालत में अब सुधार है।
दरअसल प्रेमनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील का दूध पीने से बच्चों को पेट दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे एसडीएम लोनी अरुण दीक्षित और सीएमओ शंखधर ने बच्चों का हाल जाना। सीएमओ के मुताबिक सभी बच्चों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर हैं। इस मामले में अभिभावकों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मिड-डे मील का दूध आया था। बच्चों का कहना है कि पीने में दूध कड़वा था। बच्चों ने मना किया लेकिन फिर भी उन्हें दूध पिलाया गया। कुछ बच्चों ने स्कूल के स्टाफ द्वारा पिटाई होने के डर से कड़वा दूध पी लिया, जिससे उन्हें मौके पर ही उल्टी होने लगी। बच्चों की तबीयत खराब होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स को बुलाया गया।