शाहजहांपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश मारा गया। इस घटना के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार का बयान आया है कि पुलिस आत्मरक्षा में ही गोली चलाती है।
पुलिस महानिदेशक लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एनकाउंटर कभी भी सरकार की पॉलिसी नहीं रही। जब भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो जाते हैं कि गिरफ्तारी के दौरान या बाद में पुलिस पर हमला करके भागने की कोशिश करते हैं तब आवश्यक बल इस्तेमाल करके उन्हें नियंत्रित किया जाता है।
पुलिस पर गोली चलाने वाले अपराधी पर कार्रवाई होगी
उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिनमें अपराधियों ने बेटियों, महिलाओं के साथ छेड़खानी की और जब पुलिस ने गिरफ़्तारी की तब भागने की और पुलिस का हथियार छीनने की भी कोशिश की। शाहजहांपुर में प्रोफेसर की हत्या करने वाला मारा गया है। पुलिस पर गोली चलाने वाले अपराधी पर कार्रवाई होगी। पुलिसकर्मी कानून हाथ में लेंगे तो उस पर भी कार्रवाई होगी। शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में महिलाओं की सुरक्षा है। इनसे किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।