गाज़ियाबाद में घरों की रेकी के बाद चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों कामिल, चांद मोहम्मद, नूरूद्दीन और मेवाराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 हजार की नकदी, आभूषण, तमंचा, दो चाकू और चोरी में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड को बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी त्योहारी सीज़न में दिन के समय साइकिल पर सवार होकर आसपास की कॉलोनी में जाकर रेकी करते थे। जिस मकान में ताला पड़ा होता था, उसे तोड़कर वहां का सामान चुरा लेते थे। किसी को शक ना हो, इसके लिए ये लोग साइकिल का इस्तेमाल करते थे। दरअसल सिहानीगेट थाने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना और लोकल इनपुट के आधार पर होली चाइल्ड चौराहे के पास से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी कामिल ने बताया कि उसने अपने साथी चांद मोहम्मद, नूरूद्दीन व अन्य साथियों के साथ चोरी करने के लिए गैंग बना रखा है, जो बन्द घरों को टारगेट करके दिन में चोरी करते हैं। चोरी करने के बाद आभूषणों को मेवाराम नाम के सुनार को बेच देते थे। इससे पूर्व भी ये अभियुक्त दिल्ली, गाज़ियाबाद, मेरठ एवं एनसीआर क्षेत्र में चोरी कर चुके हैं ।