बरेली-लखनऊ
हाईवे पर स्थित हुलासनगरा ओवरब्रिज की एक लेन अगले 10 दिन बंद रहेगी। इस दौरान ओवरब्रिज का
तकनीकी मुआयना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने रूट पर यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए
रखने के लिए डीएम को पत्र लिखकर पुलिस का सहयोग मांगा है।
मीरानपुर
कटरा के पास ओवरब्रिज को सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) से तकनीकी मुआयना
कराए बिना ही यातायात के लिए खोल दिया गया था।सीआरआरआई की टीम जुलाई
में बरेली आई थी, लेकिन
कांवड़ यात्रा के चलते तकनीकी मुआयना को स्थगित कर दिया गया था। इस कारण कार्यदायी
संस्था को एनएचएआई ने कार्य समापन प्रमाणपत्र नहीं दिया है।
एनएचएआई ने सितंबर खत्म होने से पहले तकनीकी मुआयना कराने का निर्णय लिया है।
इसके लिए 28-29 सितंबर की तारीख तय की है। इस तकनीकी मुआयना के दौरान पांच दिन ओवरबिज की एक
लेन पर और पांच दिन दूसरी लेन पर यातायात बंद रहेगा। इस दौरान दोनों ओर का यातायात
एक ही लेन से गुजारा जाएगा।