अब तक कुर्क की जा चुकी है दो सौ उन्सठ करोड़ की सम्पत्ति
गाजियाबाद- जिला पुलिस ने बुधवार को भू-माफिया महबूब अली की अवैध रूप से अर्जित की गई 76 करोड़ रुपये कीमत की भूमि कुर्क की है। इससे पहले भी महबूब की 91 करोड़ रुपये की भूमि अर्जित की जा चुकी है। अब तक उसकी कुल कुर्क की गई सम्पत्ति दो सौ उन्सठ करोड़ सडसठ लाख (2,59,67,84,336) हो गयी है, जबकि वर्ष 2022 में कुल 30 मामलो में 33 करोड़ 80 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी थी।
पुलिस कमिशर अजय मिश्र के मुताबिक, महबूब ग्राम पावी सादकपुर, थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद का निवासी है और उसका मुख्य पेशा सरकारी जमीनों पर कब्जा कर प्लाटिंग करना है। उन्होंने बताया कि चार सितम्बर को पुलिस आयुक्त ने 91 करोड़ की कुल 09 अचल सम्पत्तियां (गाजियाबाद, रामपुर, बदायूं एवं मुरादाबाद में स्थित) कुर्क की गयी थीं। इसी क्रम में बुधवार को उक्त कुर्क सम्पत्तियों के अतिरिक्त दिल्ली एवं गाजियाबाद में स्थित सात अन्य अचल सम्पत्तियों, जिनका बाजार मूल्य लगभग 76 करोड़ रुपये है, को कुर्क करने के आदेश निर्गत किये गयें हैं।
भू-माफिया महबूब अली ने वर्ष 2001 से ही आपराधिक कृत्यों में संलिप्त है, जिसमें मुख्यतः धोखा-धड़ी करके जमीनों की खरीद-फरोख्त करना एवं खाली पड़ी जमीनों पर अवैध कब्जा करना सम्मिलित है। गैंग लीडर महबूब अली वर्तमान में थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद का हिस्ट्री शीटर है। उसके परिवार में उसकी तीन पत्नियों के अतिरिक्त 12 पुत्र एवं पुत्रियां हैं।