दुनिया के टॉप 50 होटलों की लिस्ट में
भारत के एकमात्र होटल को जगह दी गई है। ताज्जुब की बात ये है कि यह होटल किसी मेट्रोपॉलिटन सिटीज़ में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के आगरा में है और
इसका नाम ओबेरॉय अमरविलास है। दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट में इस होटल का
नाम 45वें नंबर पर है, जो अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है।
बता दें कि जिसके आधार पर दुनिया के
टॉप-50 होटलों की लिस्ट जारी की जाती है, वो 580 जूरी सदस्यों के अनुभव पर आधारित
होती है। इस बार इस लिस्ट में पहले नंबर पर इटली के लेक कोमोस पासालाक्वा होटल ने
कब्जा जमाया है। ये होटल रेनोवेशन के लिए कई साल तक बंद रहा, जिसके बाद पिछले साल
2022 में जून के महीने में इसे फिर से खोला गया था।
ओबेरॉय अमरविलास ऐसा
लग्जरी होटल है, जिसके सभी कमरों और सुइट्स से ताज महल के खूबसूरत नज़ारे का दीदार
होता है। ओबेरॉय अमरविलास का डिज़ाइन मुगल महल के डिज़ाइन से प्रेरित बताया जाता है। इसमें
बेहतरीन फव्वारे, सीढ़ीदार लॉन, पूल और मंडप हैं। इसके साथ ही इस होटल से ताज महल
का खूबसूरत नज़ारा भी दिखाई देता है।
ओबेरॉय अमरविलास होटल के बुकिंग चार्जेस
की बात करें तो इसकी कीमत लाखों में है। इस होटल में बुकिंग चार्जेस की शुरुआत
40,000 रुपए से है और इसके सबसे महंगे कोहिनूर सुइट का चार्ज 11 लाख रुपए है।