सहारनपुर
के देववृंद से एटीएस की टीम एक संदिग्ध युवक को उठाकर ले गई है। जिसके पास कई ऐसे
सबूत मिले हैं, जो
पूर्व में पकड़े संदिग्ध आतंकियों से मिलते जुलते हैं।
एटीएस
ने पिछले दिनों मुरादाबाद से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी को
गिरफ्तार किया था। मुरादाबाद निवासी आरोपी अहमद रजा पाकिस्तान के रास्ते
अफगानिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग लेना चाहता था। इसके बाद भारत में किसी बड़ी आतंकी
घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लखनऊ एटीएस दो दिन से सहारनपुर में डेरा डाले
हुए थी। इन्हें इनपुट मिला था कि अहमद रजा से देववृंद में रहने वाला एक युवक संपर्क
में था, जो
मुरादाबाद के किसी गांव का रहने वाला है। इसके बाद लखनऊ एटीएस सहारनपुर पहुंची और
युवक की तलाश में लग गई। सूत्रों के अनुसार एटीएस ने देर रात युवक को हिरासत
में लिया और अपने साथ ले गई।
एटीएस को
युवक के पास से मोबाइल फोन, कुछ वीडियो और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।जिनकी
जांच एटीएस गहनता से कर रही है। इनमें कुछ दस्तावेज उर्दू में लिखे हुए हैं। इसकी स्थानीय
पुलिस को भनक नहीं है। यह सभी बातें सूत्रों से मिली है। इन दिनों अहमद
रजा लखनऊ जेल में बंद है। उसके पास से ही एटीएस को कई सबूत मिले हैं। इसी के आधार
पर देववृंद से संदिग्ध युवक को उठाया गया। इस मामले में एटीएस जल्द बड़ा खुलासा भी
कर सकती है। सहारनपुर जिले में लगातार संदिग्ध गतिविधियां मिल रही है। एसएसपी डॉ.
विपिन ताडा का कहना है कि जिले में सर्व ऑपरेशन चलाया जाएगा। यहां बाहर से आकर
रहने वालों का सत्यापन कराया जाएगा।