भारत-कनाडा के बीच चल रही तल्खी और कनाडा के बेबुनियाद आरोपों के लेकर भारत पूरी तरह से मुखर है। मोदी सरकार ने कनाडा के लोगों के लिए भारत में NO Entry का बोर्ड टांग दिया है। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए भारतीय वीजा सेवा पर रोक लगा दी है। अब कनाडा के लोग भारत नहीं आ पाएंगे।
गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का बेबुनियाद और तर्कहीन आरोप लगाया था। इससे बाद से ही दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव चल रहा है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निकाल दिया है। वीजा सर्विसेज को सस्पेंड करने के बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
कनाडा की प्राइवेट टूरिस्ट कंपनी के पोस्ट से हुआ खुलास
कनाडा के लोगों की भारत में नो एंट्री की बात का खुलासा वीजा सर्विसेज देने वाली कंपनी BLS International सर्विसेज के पोस्ट से हुआ। इस संबंध में कंपनी ने एक संदेश पोस्ट किया है। इसके मुताबिक ऑपरेशन कारणों से 21 सितंबर, 2023 से इंडियन वीजा सर्विसेज को अगले आदेश तक निलंभित कर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक उसे भारतीय मिशन से यह नोटिस मिला है। भारत के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की लेकिन इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।