मिर्ज़ापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के साथ विकास एवं सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत त्रिकोण परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया। डीएम ने मां विंध्यवासिनी, मां अष्टभुजा और मां काली की महिमा के अनुरूप त्रिकोण परिक्रमा पथ का सौंदर्यीकरण कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत कार्ययोजना मांगी।
दरअसल, अब त्रिदेवियों का आंगन राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से जोड़ने की तैयारी है। इससे श्रद्धालुओं की राह आसान होगी और उन्हें काफी सहूलियत होगी। जिलाधिकारी ने कालीखोह मंदिर तक पहुंच मार्ग, गर्भगृह और मंदिर के आसपास भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से कालीखोह और अष्टभुजा मंदिर तक सड़क चैड़ीकरण का प्रस्ताव एवं अनुमानित लागत तैयार कर उसे प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावा अवैध अतिक्रमण को तत्काल अभियान चलाकर हटाने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग व उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि इन सड़कों का चैड़ीकरण कराने के दृष्टिगत नक्शे के साथ संयुक्त आख्या प्रस्तुत करें। डीएम ने अष्टभुजा व कालीखोह मंदिर के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी तैयार करने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नगर विधायक के साथ अष्टभुजा मंदिर मार्ग, सीढ़ियों से लेकर मंदिर परिसर व गर्भगृह का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मार्ग चैड़ीकरण के साथ अष्टभुजा मंदिर की सीढ़ियों पर वृद्ध एवं असशक्त लोगों के चढ़ने के लिए रैम्प को भी प्रस्ताव में शामिल करने को कहा। इसके साथ ही अष्टभुजा मंदिर की सीढ़ियों के पूर्व की तरफ बने यज्ञशाला की भूमि का विवरण भी मांगा गया। वहीं मां विंध्यवासिनी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी ने हेलीपैड, कार, मोटरसाइकिल के अलावा बड़े वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाने के लिए भूमि का निरीक्षण किया।