स्वदेशी जागरण मंच पूरे देश में स्वावलंबी भारत अभियान चला रहा है। इस अभियान के अंतर्गत वाराणसी में 22 सितम्बर को मंच की ओर से तीन कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय ने बुधवार को बताया कि कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारत को बीपीएल मुक्त बनाना और 100 प्रतिशत रोजगारयुक्त करना, देश की इकोनॉमी को 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है।
अभियान के अंतर्गत पहला कार्यक्रम छात्राओं और युवाओं के बीच होगा। दूसरे कार्यक्रम में काशी प्रांत के 12 जिलों के स्वदेशी जागरण मंच पदाधिकारी एवं स्वावलंबी भारत अभियान में लगे कार्यकर्ताओं की बैठक है। तीसरा और अंतिम कार्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अटल इनक्यूबेशन सेंटर में होगा, जिसमें मंच के काशी प्रांत के सभी प्रमुख उद्यमी हिस्सा लेंगे।