फिरोज़ाबाद में बेटी की हत्या के मामले में दोषी पाए गए उसके तांत्रिक पिता देवेंद्र को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 20 हजार का आर्थिक दंड लगाया है। आर्थिक दंड ना अदा कर पाने पर दोषी को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।
12 दिसंबर 2021 को मटसेना के नगला डैक गांव में रहने वाली सरला देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका पति देवेंद्र सिंह तांत्रिक है और इस दौरान वह महिलाओं के साथ गलत हरकत करता है। तांत्रिक की बेटी प्रिया ने उसे गलत हरकत करते हुए देख लिया था। इसको लेकर पिता और बेटी में काफी बहस हुई। सरला का कहना है उसके पति ने इसी के चलते बड़ी बेटी प्रिया की हत्या कर दी थी। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर बेटी के पिता देवेंद्र के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था। पुलिस ने मामले की विवेचना करने के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। मामला सेशन कोर्ट में पहुंचा और कोर्ट ने बेटी के पिता देवेंद्र को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा उसपर बीस हजार का आर्थिक दंड भी लगाया।