वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज़ को लेकर आए छात्रों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दो महिला समेत 5 जूनियर डॉक्टर घायल हो गए। फिलहाल इस मामले में जूनियर डॉक्टर्स के प्रतिनिधिमंडल ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को तहरीर दी है।
दरअसल बुधवार की देर रात बीएचयू अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इमरजेंसी में कुछ छात्र अपने एक साथी के बीमार परिजन को दिखाने के लिए आए थे। इलाज में देरी होने पर छात्र मरीज़ को जल्द देखने के लिए डॉक्टर्स पर दबाव बनाने लगे। इस दौरान छात्रों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच तीखी नोकझोंक हुई। थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दो महिला समेत 5 जूनियर डॉक्टर्स घायल हो गए। सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज हुआ। लंका पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। इस घटना के बाद सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स में भी काफी गुस्सा है। वे गुरूवार को आईएमएस निदेशक कार्यालय के बाहर देर तक जमे रहे। इस दौरान दूर दराज से आए मरीज़ इलाज के लिए इधर-उधर भटकते रहे।