देहरादून- स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में स्पा सेंटर की महिला प्रबंधक इरम और उसके सहयोगी आमिर को किया गिरफ्तार किया गया है, जबकि स्पा सेंटर का मालिक मनोज कुमार फरार है। स्पा सेंटर से तीन पीड़िताें को भी रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें पैसों का लालच देकर देह व्यापार में धकेला गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को इस बारे में शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ क्षेत्रों में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने ए.एच.टी.यू. टीम का गठन किया और आकस्मिक चेकिंग के दौरान टीम ने चकराता रोड स्थित एक स्पा सेंटर में चेकिंग की जहां मसाज की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। टीम को तीन महिलाएं स्पा सेंटर मिलीं। तलाशी के दौरान वहां आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से देह व्यापार करा रहा था। इसके लिए उसने महिला प्रबंधक इरम उर्फ आंचल पुत्री शम्शुद्दीन को रखा था जो आने वाले ग्राहकों को मसाज और अतिरिक्त सेवा की जानकारी देती थी। ग्राहकों से 8 सौ से 1000 रुपये लिये जाते थे। मनपसंद लड़की को भेजकर दो हजार से चार हजार लिये जाते थे। इसमें इरम के साथ-साथ मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल को हिरासत में लिया गया है जबकि मुख्य आरोपित और स्पा सेंटर का मालिक फरार है। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी, नरेंद्र बिष्ट, धर्मेंद्र, रैना रावत ने इस घटना का भंडाफोड़ किया।