मंगलवार को रेलवे कोर्ट में पेशी के बाद बंदी गाड़ी का दरवाजा खोलकर तीन बदमाशों भाग गए थे। जिस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही की बात मानी गई है। बुधवार को पुलिस लाइन के निरीक्षक सुभाष सिंह ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात तीन दरोगा समेत पांच सिपाहियों के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इसके साथ ही फरार होने वाले तीन बंदियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तो दूसरी तरफ एसएसपी ने आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है।
मंगलवार दोपहर करीब 1.40 बजे रेलवे कोर्ट से 13 पुलिसकर्मी सात बंदियों को पेशी के बाद वापस ले जा रहा थे। इसी दौरान गाड़ी का दरवाजा खोलकर तीन कैदी फरार हो गए। इनको पुलिस कई घंटे तक तलाशती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बुधवार रात इन बंदियों की सुरक्षा में तैनात दरोगा सुरेश सिंह यादव, हरिश्चंद्र सिंह, राजेंद्र अनुरागी, पंकज सिंह समेत मुख्य आरक्षी शिवपाल सिंह, सुनील कुमार, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार समेत आरक्षी अनिल कुमार के खिलाफ आरआई सुभाष सिंह ने सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसके साथ ही पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले बृजेंद्र उर्फ हजरत (27) पुत्र राजेंद्र निवासी करेरा शिवपुरी, गया प्रसाद उर्फ गुड्डा (23) पुत्र कल्लू निवासी सागर और शैलेंद्र (20) पुत्र मनीराम निवासी रेशम मिल पुरानी लाइन ग्वालियर के खिलाफ आईपीसी की धारा 223 एवं 224 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। तो वहीं एसएसपी राजेश ने सरकारी कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तीन दरोगा समेत पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इनकी भूमिका की जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है।