भारत और कनाडा के बीच विवाद को लेकर भारतीय
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। भारत का आरोप है कि कनाडा इस पूरे मामले पर
राजनीति कर रहा है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों को
खतरा है। कनाडा की छवि आतंकियों के शरणगाह के रूप में बनती जा रही है और इस मामले में पाकिस्तान उसकी मदद कर रहा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा सरकार के आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं।
उन्होंने कहा कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को प्रधानमंत्री मोदी ने खारिज
कर दिया था।
कनाडा के राजनयिकों को धमकियों की
रिपोर्ट के सवाल पर अरिंदम बागची ने कहा कि हम अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से
लेते हैं। हम निश्चित रूप से भारत में विदेशी राजनयिकों को सभी तरह की सुरक्षा
प्रदान करेंगे। हम कनाडा से भी उम्मीद करते हैं कि वे कनाडा में हमारे राजनयिकों
के प्रति इसी तरह की संवेदनशीलता दिखाएंगे।