मुरादाबाद में डेंगू बुखार का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात्रि 08 बजे तक मुरादाबाद में बुखार से पीड़ित 23 और मरीजों के डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिसमें कुल 09 मरीज अन्य जनपदों के हैं। जनपद में अब तक डेंगू पॉज़िटिव मिले लोगों का आंकड़ा 317 पहुंच गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुरादाबाद में विभिन्न लैब से डेंगू के 23 मरीज की धनात्मक रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सी.एम.ओ. ने आगे बताया कि जनपद में प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हैल्थ कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज डिलारी के काजीपुर में 81, ठाकुरद्वारा के वार्ड संख्या दो लालापुर पीपलसाना ताराबाद में 155 मरीज, मूंडापांडे के ग्राम अक्का डिलारी, वीरपुर बरियार में 113, भोजपुर के ग्राम पटपुरी, श्यामपुर हादीपुर में 105, कुंदरकी के ग्राम बकीपुर बरेठा में 189, ताजपुर में ग्राम अगवानपुर, पाकबड़ा में 184, मुरादाबाद शहर के हरथला, हिमगिरी कॉलोनी, प्रकाश एंक्लेव, मुकर्रबपुर, शाहबुलाकी की ज्यारत, मझोला के एकता कॉलोनी, गुलाब बाड़ी, पीतलबस्ती तथा सरस्वती विहार में आयोजित किया गया जिसमें कुल 532 मरीज देखे गए। सभी मलेरिया-डेंगू आंशकित मरीजों की सैम्पलिंग करायी गयी, जिसमें किसी भी रोगी की मलेरिया-डेंगू धनात्मक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। आई.डी.एस.पी. के डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में डेंगू एवं मलेरिया के लक्षण प्रतीत होते हैं अथवा किसी अन्य सहायता की आवश्यकता होती है तो वह कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0591-2411224 पर इसकी सूचना दे। उन्होंने आगे बताया कि जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।