हमीरपुर में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मंगल विश्वकर्मा, निखिल राजपूत और पंकज उर्फ राजा अहिरवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 बने और अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
गुरुवार को जरिया के परछा गांव में बजरंग आश्रम नहर के पास झाड़ियों में पुलिस ने छापा मारा, तो भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद हुए। मौके पर तीन लोग तमंचा बनाते हुए पकड़े गए। इनके पास से शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि जरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआई विजय बहादुर और रविंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 11 बने तमंचे, 4 अर्धनिर्मित तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी मंगल के खिलाफ थाना जरिया, राठ व महोबा जनपद के कुलपहाड़ थाने में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।