राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज तीन दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मोहन भागवत का लखनऊ दौरा विशेष माना जा रहा है। संघ प्रमुख संघ के अवध प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके लिए मोहन भागवत आज तीन दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुँच गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ये दौरा विशेष माना जा रहा है।
तीन दिवसीय प्रवास के दौरान संघ प्रमुख संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी के मद्देनजर अवध प्रांत के प्रचारकों व पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी भागवत का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ के अवध प्रांत के स्वयं सेवकों संघ के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय भारती भवन और निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक करेंगे। इमे अवध प्रांत के सभी जिलों के प्रचारक व पदाधिकारियों की भी बैठक होगी। हर गांव तक संघ की शाखा या मिलन कार्यक्रम शुरू करने, सामाजिक सरोकारों और सेवा कार्य के जरिए दलित व मलिन बस्तियों में आधार बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
इस दौरान संघ प्रमुख अवध प्रांत में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे। वह शाखा में शामिल होकर स्वयं सेवकों से संवाद भी करेंगे। भागवत सीएम योगी से भी मुलाकात कर सकते हैं। मोहन भागवत के आने से पहले दो दिनों की भाजपा और संघ की समन्वय बैठक है, जिसमें RSS के साथ मिलकर काम करने की चर्चा होगी।