औरैया के फफूंद में झोलाछाप डॉक्टर के भगंदर का ऑपरेशन करने के दौरान ब्लड बंद ना होने पर युवक की मौत हो गई। ऑपरेशन के दौरान हालत बिगड़ने पर युवक को औरैया ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। नाराज़ परिजन शव को थाने ले आए और छोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद परिजन शांत हुए। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर छोलाछाप बंगाली डॉक्टर सुधीर पर केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
रोशनपुर गांव के रहने वाले ब्रजेश कुमार का 24 वर्षीय पुत्र आदेश कुमार उर्फ सोनू मजदूरी करता था। भगंदर का इलाज कराने के लिए वह गुरुवार की शाम अपने पिता के साथ बकरमंडी मोड़ पर स्थित झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के पास पहुंचा। ऑपरेशन के दौरान गलत नस कट जाने से ब्लीडिंग शुरू हो गई। हालत बिगड़ने पर झोलाछाप डॉक्टर परिजनों से मरीज़ को औरैया ले जाने की बात कहकर फरार हो गया। जब परिजन युवक को औरैया ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।