गोरखपुर- विद्या भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक सरस्वती शिशु मंदिर, पक्कीबाग, गोरखपुर में प्रारम्भ हुई। बैठक का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतींद्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री डोमेश्वर कुमार भी उपस्थित रहे। 22 से 24 सितम्बर तक चलने वाली बैठक में देशभर से 160 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बैठक में कार्य स्थिति, कार्य का सशक्तीकरण, शिक्षा गुणवत्ता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, सामाजिक परिवर्तन आदि विषयों पर चर्चा होगी। विद्या भारती देश में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली ऐसी गैर सरकारी संस्था है जिसके पास सबसे अधिक विद्यालय हैं। विद्या भारती का काम देश के सभी राज्यों में है।