जालौन के कालपी की इकाइयों द्बारा उत्पादित हस्त निर्मित कागज की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहचान बढ़ने लगी है। ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उद्यमियों द्वारा हाथ से बने कागज के उत्पादों का स्टॉल लगाया गया है। उद्यमियों की मानें तो दुनिया भर से आए व्यापारियों को कागज के बने उत्पाद काफी आकर्षित कर रहे हैं।
हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कालपी के उद्यमियों द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर उत्पादित रंग बिरंगी कार्ड शीट, फिल्टर पेपर, फाइल कवर, सनद पेपर को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। बता दें कि इसके पहले कालपी के हाथ कागज उद्योग को जियो टैग मिल चुका है, जो विश्व बाजार में अपनी पहचान बना रहा है। उद्यमी राजू पतारा ने बताया कि निकट भविष्य में व्यापार के क्षेत्र में इसके उत्साह वर्धक परिणाम सामने आएंगे।