प्रयागराज– कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को अपने भाई अवधेश राय की हत्या मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में गवाही देने पहुंचे। इसमें पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का नाम शामिल है। इस मामले में गवाह के कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते सुनवाई फिलहाल टल गई जो अब अक्टूबर में होगी। अजय राय वाराणसी से सड़क मार्ग से प्रयागराज आए थे। कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की अगस्त, 1991 में वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। इसमें अजय राय ने एफ.आई.आर. दर्ज कराई थी। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तरफ से अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय बहस कर रहे थे। सुनवाई और साक्ष्य देखते हुए वाराणसी की इस कोर्ट ने बीते 05 जून को मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड के लिए दोषी करार दिया था। इसके बाद मुख्तार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस निर्णय के विरुद्ध मुख्तार के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी।