मिर्ज़ापुर– चुनार क्षेत्र में दो सबसे कम राशन वितरण करने वाली कोटे की दुकानों पर कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी नवनीत सेहारा ने शुक्रवार को रसूलपुर व लिझरीकला क्षेत्र की कोटा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। लिझरी कला की दुकान पर गड़बड़ी मिलने पर उप जिलाधिकारी ने दुकान के निलंबन की कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं रसूलपुर में धीमा वितरण और बायोमेट्रिक में अनियमितता मिलने पर जमानत राशि जब्त करने के लिए अधीनस्थों से कहा। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अनाज वितरण की अंतिम तिथि 23 सितम्बर होने के बाद भी लिझरी कला में 72.73 प्रतिशत व रसूलपुर में 74 प्रतिशत ही राशन का वितरण किया गया था। लिझरीकला में उचित दर विक्रेता सुखराम की दुकान नियत स्थान पर संचालित होने की बजाय दूसरे स्थान पर संचालित हो रही थी और नियत स्थान पर भूसा भरा मिला। स्टाॅक के बारे में पूछे जाने पर दुकानदार ने बताया कि स्टाक रजिस्टर अगस्त माह में खो गया है। इसके बाद ई-पास मशीन के अनुसार स्टाक चेक करने पर गेहूं 3.08 क्विंटल, चावल 5.14 क्विंटल तथा चीनी 6 किलो होना चाहिए था, लेकिन मौके पर आनलाइन स्टाक से अधिक 28 बोरी सीलबंद गेहूं पाया गया। जिसके बारे में पूछने पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। वहीं गांव की ही कार्डधारक मदीना ने आरोप लगाया कि उन्हें अंगूठा लगाने के दो दिन बाद राशन दिया जाता है। वहीं रसूलपुर में धीमी रफ्तार से वितरण के कारण दुकानदार को चेतावनी दी गई और उसकी जमानत राशि जब्त किए जाने की कार्रवाई की गई।