लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी ने सदन में जिस भाषा का प्रयोग किया है वो किसी भी मायने में स्वीकार्य योग्य नहीं है। डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, ए राजा जेसे नेताओं की भाषा और रमेश बिधूड़ी की भाषा मिलती जुलती है। लोकसभा में शुक्रवार को बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी ने अपशब्दों का प्रयोग किया था। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी को चेतावनी भी दी थी। अब रमेश बिधूड़ी के साथ-साथ उनके पीछे बैठकर हंसते नजर आए दो वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद भी विरोधियों के निशाने पर हैं।
इस पूरे मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने X पर पोस्ट कर अपनी सफाई देते हुए कहा कि हमने हमेशा संसद के अंदर और बाहर मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं खुद भी इसका पालन करता हूं. मैं किसी भी ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता जो अशोभनीय हो। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी X पर अपनी सफाई में X पर पोस्ट कर कह चुके हैं।
आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने दिल्ली से अपने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी को भी उनके द्वारा कहे गए अपमानजनक और असंसदीय शब्दों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब भी मांगा है।