प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। योगी सरकार ने इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके अलावा स्टेडियम के निर्माण पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 330 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के काशी दौरे पर यहां की महिलाएं उनका खास स्वागत करेंगी। इस दौरान संसद में महिलाओं को लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में 33% आरक्षण मुहैया कराने वाला ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ पर मुहर लगने के बाद काशी में अलग-अलग वर्ग की महिलाएं पीएम मोदी को स्पेशल थैंक्स कहेंगी। इसके लिए वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी ग्राउंड में कार्यक्रम तय किया गया है। पीएम मोदी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में 5000 महिलाएं शामिल होंगी।