औरैया– झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से कस्बे में एक युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग खाना पूरी करने में जुट गया है। शुक्रवार को डिप्टी सी.एम.ओ. ने कस्बे के अवैध क्लीनिकों पर छापा मारा। अवैध मिले एक क्लीनिक को सील करने के साथ ही दूसरी क्लीनिक को नोटिस जारी किया। डिप्टी सी.एम.ओ. डाक्टर बी. पी. शाक्य ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कस्बे के क्लीनिकों पर छापा मारते हुए जांच पड़ताल की। इस दौरान फफूंद के बाबरपुर रोड पर बने पॉली क्लीनिक में जांच में अनियमित पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके बाद टीम ने पाता रोड पर बने महामाई क्लीनिक पर छापा मारा तो वहां मरीजों की भीड़ देख डिप्टी सीएमओ ने उनसे कागजात दिखाने को कहा। क्लीनिक संचालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिस पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर छापामारी से हड़कंप मचा हुआ है।