प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम के भव्य स्वागत के लिए काशी की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, शंखध्वनि और ढोल-नगाड़े की थाप के साथ स्वागत की तैयारी की है। प्रधानमंत्री गंजारी में खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए सभा मंच तक पहुंचेंगे। गंजारी में पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को कुल 1565 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुति देखकर उनको सम्मानित भी करेंगे। पीएम मोदी सांसद प्रतियोगिता काशी 2023 का पोर्टल लॉन्च करेंगे। महिलाओं के आरक्षण के लिए लाए गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लोक सभा और राज्यसभा से पारित होने बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे प्रधानमंत्री का स्वागत नारी शक्ति करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में करीब पांच हज़ार से अधिक महिलाओं से संवाद भी करेंगे।
प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब 6 घंटे रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन और भाजपा संगठन ने बड़ी तैयारियां की हैं। जनसभा में 50 हज़ार से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बाबतपुर एयरपोर्ट, राजा तालाब के गंजारी जनसभा स्थल, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
दोपहर 12.30 बजे- बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे
दोपहर 1 बजे- जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे
दोपहर 3 बजे- हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान आएंगे
दोपहर 3.30 बजे- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंचेंगे
शाम 4.15 बजे- काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 का समापन और अटल विद्यालय के लोकार्पण के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे
शाम 5.50 बजे- रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
शाम 6.30 बजे- प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे