बीजेपी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग के लिए मेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। खबर है कि 15 दिनों में भाजपा सांसद से जवाब मांगा गया है। बता दें संसद के विशेष सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान की सफलता पर लोकसभा में बोल रहे थे। इसी दौरान दानिश अली ने खड़े होकर जवाब में बोलने की कोशिश की, जिसके बाद आग बबूला हुए रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर दिया।
वहीं भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसके बाद भी विपक्ष भाजपा को आड़े हाथ लेता दिखाई दे रहा है। लोकसभा में असंसदीय टिप्पणी को हेट स्पीच करार देते हुए विपक्ष ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अखिलेश यादव ने साधा निशान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X ‘ पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने पोस्ट किया, “इंसान की पहचान चेहरा नहीं; ज़ुबान होती है। सत्ता के नशे में बेसुध बीजेपी के एक सांसद की ओर से विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है, जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हंसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये बीजेपी के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है।’ ‘ऐसे सासंदों पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुकदमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी।’
मायावती ने भी दी प्रतिक्रिया
बसपा सुप्रीमों ने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा ‘दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण।’