जालौन में बिना अनुमति के कार्यक्रम में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि लोगों के द्वारा बिना परमिशन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण दिए गए और बिना परमिशन कार्यक्रम कर धारा-144 का उल्लंघन किया गया।
जानकारी के अनुसार 18 सितम्बर को ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था और इसमें धारा 144 लागू होने के बावजूद दीपराज गुर्जर और राघवेंद्र सिंह समेत करीब 40-50 लोग जमा हुआ थे। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।