भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। राजातालाब गंजारी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में भाग लेने आए सचिन तेंदुलकर का बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। लाल रंग का कुर्ता पहने सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर युवा जमा रहे।
समारोह में पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहेंगे।
समारोह में भाग लेने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह शुक्रवार की देर शाम को ही शहर में पहुंच गए थे। रोजर बिन्नी और जय शाह ने रात में ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद मंदिर प्रशासन ने जयशाह और रोजर बिन्नी को प्रसाद के साथ ही अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की।