मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में बीते दिनों व्यापार कर विभाग के स्टेनो लोकेंद्र कुमार से हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। घटना में एक कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के काजीपुरा निवासी और जीएसटी विभाग मुरादाबाद के स्टेनो लोकेंद्र कुमार से बीती 16 सितंबर की रात कांठ में लुटेरों ने दस्तावेजों संग उनके दो एटीएम और 4,02,500 रुपए लूट लिए। पीड़ित लोकेंद्र कुमार ने घटना के दूसरे दिन 17 सितंबर को तीन लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें फरीदगंज उमरी कलां का मुदस्सिर फारुकी, विदयासाह उमरी कलां का फरमान उर्फ फम्मा और अंसारियान उमरी कलां का साहिल नामजद था। शनिवार की सुबह नीबू नगला गांव में मुठभेड़ के दौरान बदमाश फरमान उर्फ फम्मा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस,, घटना में शामिल दो अन्य आरोपी मुदस्सिर फारुकी और साहिल की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 80 हजार रुपये, तमंचा और बाइक बरामद की है। एसएसपी ने आगे बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार फरमान उर्फ फम्मा के विरुद्ध पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। यह धामपुर थाने का गैंगस्टर है और इसपर एक लूट का मामला भी दर्ज है। इसके अलावा आर्म्स एक्ट में भी फरमान पहले जेल जा चुका है।