वाराणसी में विश्व नदी दिवस पर रविवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने कचरा मुक्त गंगा घाट की अपील कर नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। समाज जीवन की अभिन्न अंग नदियों को बचाने का आवाह्न करते हुए सदस्यों ने अस्सी घाट के गंगा तट की सफाई की। गंगा किनारे बिखरे कूड़े-कचरे को बंटोरकर कूड़ेदान तक पहुंचाया। सदस्यों ने स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों से नदियों के महत्व को समझने, नदियों के संरक्षण को संस्कार में शामिल करने का संदेश भी दिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विश्व की सभी प्राचीन सभ्यतायें नदियों के किनारे ही विकसित, पुष्पित और पल्लवित हुई है।
विश्व नदी दिवस के अवसर पर हम सभी नदियों को साफ़ और स्वच्छ रखने का प्रण लें। प्रकृति ने हमारे देश को गंगा और यमुना जैसी पवित्र और महत्वपूर्ण नदियां दी हैं। यदि हम वास्तव में उनका सम्मान करते हैं तो उनकी देखरेख करें और कभी उन्हें गन्दा नहीं करें। हमारी संस्कृति हमें नदियों सहित प्रकृति की पूजा करना सिखाती है। उन्होंने कहा कि आइये हम देश की जीवनरेखा अपनी नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाएं और उनकी सार-संभाल करें।