समाजवादी पार्टी के रायबरेली के विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर के सपा विधायक राहुल लोधी पर पर नौकरी देने के नाम पर 9 लाख हड़पने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिले के दुलारेपुर गांव निवासी रामनरेश पुत्र जंगली प्रसाद ने अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन और पुलिस अधीक्षक रायबरेली को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर के सपा विधायक राहुल लोधी और उनके भाई रोहित लोधी और साले कृष्ण कुमार लोधी उर्फ के के लोधी ने लगभग दो वर्ष पूर्व उनके छोटे भाई धर्मपाल पुत्र जंगली प्रसाद को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे नौ लाख रुपए धोखाधड़ी करके वसूल लिए। उसके बाद विधायक राहुल लोधी ने भाई धर्मपाल को भारतीय खाद्य निगम के एक फर्जी नियुक्ति पत्र पर खुद फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भाई धर्मपाल को दे दिया। उसके बाद धर्मपाल को कार्मिक पंजीकरण की फर्जी रसीद भी दे रहे थे और उसके उपस्थिति पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर भी कराते रहे तथा उसे विश्वास में लेते रहे।
विधायक राहुल लोधी ने धर्मपाल का भारतीय खाद्य निगम में फर्जी खाता खुलवाकर उसे बताया कि हर हफ्ते वेतन की राशि उसके खाते में आती रहेगी। इस दौरान धर्मपाल को कभी लखनऊ के तालकटोरा में स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में तो कभी बाराबंकी के गोदाम में तो कभी सरोजिनी नगर के गोदाम में ले जाकर बैठा देते थे और उसे यह आश्वासन देते रहे कि शीघ्र ही उसका स्थानांतरण गृह जनपद रायबरेली में हो जाएगा। इस दौरान जब उसे फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो उसने राहुल लोधी से अपना पैसा वापस देने को कहा। राहुल लोधी ने रामनरेश को एक फर्जी चेक थमा दिया, जो उसने बैंक में जमा किया तो बाउंस हो गई। इसके बाद जब रामनरेश विधायक राहुल लोधी के पास पैसे मांगने पहुंचा तो विधायक ने उसे और उसके परिवार को जान से मरवा देने की धमकी दी।
रामनरेश ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि विधायक की धमकी से उसका पूरा परिवार डरा और सहमा है। उसके परिवार में भय का माहौल है। उसने पुलिस विभाग के अधिकारियों से विधायक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसका पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर विधायक सहित तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।