जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने रविवार को दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 5 ‘हाइब्रिड’ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, 3 हैंड ग्रेनेड, एक यूबीजीएल और कुछ गोला-बारूद जब्त किया गया है। इसके अलावा आतंकियों के पास से 12 राउंड पिस्टल, 21 राउंड AK-47 भी बरामद हुए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान आदिल हुसैन वानी, सुहैल अहमद डार, एतमाद अहमद लावे, मेहराज अहमद लोन और सबजार अहमद खार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि कैमोह पुलिस थाने में केस दर्ज करते हुए इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में करीब एक महीने पहले ऐसे ही एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था। उनके पास से भारी मात्रा में हथगोला और गोला-बारूद बरामद हुए थे।
हाइब्रिड आतंकी मॉड्यूल क्या है ?
हाइब्रिड आतंकी मॉड्यूल में इन आतंकियों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं होता है। ये लोगों के बीच आम इंसान की तरह रहते हैं, और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हमला कर या बम विस्फोट कर भाग जाते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद ये फिर से आम इंसान की तरह रहने लगते हैं। इनको पहचानना काफी मुश्किल होता है। इसी वजह से इन्हें हाइब्रिड आतंकी कहा जाता है।