उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में नगर कोतवाली क्षेतांर्गत विवेकानंद नगर मोहल्ले में शनिवार की रात को सरकारी डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की चार टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शनिवार रात सरकारी डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। इस मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित कर दी है। हत्या का आरोप भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के भतीजे व युवा मोर्चा के नेता के भाई का नाम सामने आया है। जिला प्रशासन भी हत्यारोपित व उनके सगे संबंधियों के संपत्ति का व्योरा खगांलने में लग गई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेश वर्मा ने बताया कि जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ. घनश्याम तिवारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। प्रारांभिक जांच में पता चला है कि जमीन के विवाद में डॉक्टर की हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें प्रमुख रूप से नरायनपुर निवासी अजय नारायण सिंह नरायनपुर का नाम सामने आया हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।