भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में उतरी और उसने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। एशियन गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया। फाइनल में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 46 तो जेमिमा रोड्रिग्ज ने 42 रन बनाए। जवाब में उतरी श्रीलंकाई महिला टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। भारत की ओर से तेज गेंदबाज तितास साधू ने 3 विकेट झटके।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा 15 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़ कर स्काेर को 89 रन तक पहुंचाया। मंधाना 45 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुईं। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 40 गेंद पर 42 न बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े।