क्रिप्टो करेंसी Crypto Currency मार्केट में आज जबरदस्त दबाव का माहौल बना हुआ है। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 में शामिल सभी Crypto Currency आज गिरावट के साथ कारोबार करती नजर आ रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी Crypto Currency बिटकॉइन की कीमत में आज 2 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ गई है। इसके साथ ही क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी भी घट गई है।
बिटकॉइन 2.05 प्रतिशत की गिरावट
भारत में Crypto Currency का कारोबार करने के लिए अधिकृत एजेंसी कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक भारतीय समय के हिसाब से आज शाम 5 बजे तक बिटकॉइन 2.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,053.94 डॉलर यानी 21.66 लाख रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Crypto Currency एथेरियम की कीमत भी आज 1.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ गिर कर 1,570.71 डॉलर के स्तर पर आ गई थी।
टॉप 10 में शामिल Crypto Currency का ग्रीन जोन में कारोबार नहीं
बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा टेथर 0.04 प्रतिशत, बीएनबी 1.01 प्रतिशत, एक्सआरपी 3.30 प्रतिशत, यूएसडी कॉइन 0.01 प्रतिशत, डोजेकॉइन 1.42 प्रतिशत, कार्डानो 0.69 प्रतिशत, सोलाना 0.59 प्रतिशत और टॉन कॉइन 1.98 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। आज टॉप 10 में शामिल कोई भी Crypto Currency ग्रीन जोन में कारोबार नहीं कर रही है। पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान Crypto Currency के ग्लोबल मार्केट कैप में 1.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल Crypto Currency का ग्लोबल मार्केट कैप घट कर 1.04 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 86.45 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
24 घंटे के दौरान लेन-देन में भी कमी दर्ज की गई
ग्लोबल मार्केट कैप में गिरावट आने के साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान Crypto Currency के लेन-देन में भी कमी दर्ज की गई है। इस अवधि में कुल 2,344 करोड़ डॉलर यानी 1.94 लाख करोड़ रुपये की Crypto Currency की लेन-देन हुई, जो 1 दिन पहले की तुलना में 62.98 प्रतिशत कम है। पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान Crypto Currency मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति भी 0.28 प्रतिशत कमजोर हुई है, जिसके कारण इस आभासी मुद्रा की मार्केट हिस्सेदारी घट कर 48.90 प्रतिशत हो गई है।