मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम के संचालक से साढ़े 4 लाख की ठगी के मामले में केस दर्ज हुआ है। दरअसल एक निजी नर्सिंग होम के संचालक चिकित्सक ने पुलिस अधीक्षक नगर को तहरीर दी थी, इसमें उन्होंने अपने निर्माणाधीन नर्सिंग होम में प्रदूषण उपचार संयंत्र लगाने के नाम पर ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी का स्वामी बताने वाले एक व्यक्ति पर ठगी करने का आरोप लगाया था। एसपी के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
मानसी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. मनोज सक्सेना ने बताया कि उन्हें नर्सिंग होम में एसटीबी-ईटीबी प्लांट लगाना था। 2 अक्टूबर 2021 को हिमांशु नायक नाम के व्यक्ति ने खुद को ग्रेटर नोएडा की इनव्रो स्मार्ट सिस्टम कंपनी का स्वामी बताते हुए उनसे संपर्क किया। आरोपी ने 7.47 लाख रुपये प्लांट का खर्च बताया और एक साल तक देखभाल करने की बात कही। चिकित्सक ने उसे चेक के माध्य से 4.50 लाख रुपये दे दिए, जिसमें आरोपी ने नर्सिंग होम में केवल 25 प्रतिशत काम किया और गायब हो गया। इसके बाद चिकित्सक ने फोन पर उससे बात की, तो वह बातें गढ़ने लगा। जिसके बाद चिकित्सक ने आगे का काम किसी और को दे दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन आर पी शर्मा ने बताया एसपी सिटी के आदेश पर पीड़ित चिकित्सक की तहरीर के आधार पर मामले में गौतमबुद्ध नगर निवासी हिमांशु नायक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।