मुरादाबाद में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुरादाबाद इकाई के निरीक्षक व ट्रैप टीम प्रभारी नवल मरवाह के नेतृत्व में गठित टीम ने बिजनौर की नगीना तहसील के लेखपाल जगपाल सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
इंस्पेक्टर नवल मरवाह ने बताया कि बिजनौर में धामपुर के ग्राम सुहागपुर निवासी ऋषिपाल सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद में शिकायत दी थी, कि उनके बेटे नवीन कुमार की पत्नी द्वारा 3 जुलाई को रामनाथ नाम के व्यक्ति से कुशालपुर दीवान सिंह में 1.092 हेक्टेयर खेती की जमीन खरीदी गई थी, जिसका दाखिल खारिज लेखपाल जगपाल सिंह को कराना था। जगपाल द्वारा दाखिल खारिज के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग करते हुए 25 सितंबर को नगीना आने के लिए कहा गया था। इसके बाद ट्रैप एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया। टीम के द्वारा शिकायतकर्ता ऋषिपाल सिंह को रंग लगे 20,000 रुपये के नोट दे दिए गए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जगपाल सिंह से बात की, तो लेखपाल ने उसे नगीना के गाबड़ी कस्बा स्थित जगदीश कुमार एडवोकेट के मकान पर बुलाया। वहां टीम ने जगपाल सिंह को रिश्वत लेते पकड़ लिया।