जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है। ये सभी ओवरग्राउंड वर्कर बताए जा रहे हैं। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि ये सफलता बडगाम के बीरवाह इलाके में सोमवार की आधी रात को मिली। इनके पास से तीन पिस्टल और अन्य सामान बरामद किया गया है। बता दें कि हाथ में बंदूक लिए निर्दाेष लोगों का कत्ल करने वाले आतंकियों से भी ज्यादा खतरनाक उनके ओवरग्राउंड वर्कर होते हैं। सरकार की तरफ से ओवरग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश जारी है।