राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वीं जयंती के मौके पर यूपी के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी निकायों में ‘154 घंटे का नॉन-स्टॉप स्वच्छता अभियान’ का शुभारंभ किया। मंत्री ए.के. शर्मा ने मंगलवार की सुबह अपने आवास से ही इस सफाई अभियान की वर्चुअली शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस बार सभी निकायों की हार्डकोर सफाई की जाएंगी। इसके लिए सफाई टीम और व्यवस्था देख रहे अधिकारियों के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि इस काम में निकाय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का भी सहयोग लिया जाए।
ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपिता के स्वच्छता संकल्प के सम्मान में उनकी 154वीं जंयती पर 154 घंटे का महासफाई अभियान सभी निकायों में चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी निकाय एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मशीनों का भरपूर उपयोग करें, क्योंकि संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को समझाने-बुझाने का अब समय नहीं रहा। गंदगी फैलने वालों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने अभियान के दौरान सभी निकायों में हार्डकोर सफाई करने और सभी स्थलों, पार्कों, अमृत सरोवरों, चौराहों, सार्वजनिक व ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराने को कहा। मंत्री ए.के. शर्मा ने अभियान को सफल और प्रभावी बनाने के लिए नगरीय निकाय निदेशालय में स्थापित डेडिकेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर से अभियान की लगातार लाइव मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।