उत्तर प्रदेश के गोंडा में फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से लूट करने वाले 4 अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को हुई लूट की घटना में शामिल बदमाशों से पुलिस की आज मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गए। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल 4 अभियुक्तों करन यादव,अभिषेक सिंह, लल्ला और अभय को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ मंगलवार को नवाबगंज के नगवा मोड गोसाई पुरवा के पास हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का 36 हजार नकद, 2 मोटरसाइकिल व तीन देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। बता दें भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से गुरुवार को 1,11,314 रुपये की लूट हुई थी।
भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विशाल पासवान ने बताया कि उनकी कंपनी गांवों में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लोन देती है। कंपनी के एजेंट हर महीने गांव-गांव जाकर कर्ज की रकम की किस्तें वसूल करते हैं। शुक्रवार को कंपनी के अभिकर्ता अरविंद कुमार सिंह निवासी ग्राम कालीपुर थाना मवई आजमगढ़ के साथ प्रिंस वर्मा निवासी खरगूपुर बाइक से नवाबगंज के सात गांवों में कर्ज की किस्तें वसूलने गए थे। चार गांवों में वसूली के बाद वह दोनों कोल्हमपुर मार्ग के हरिवंशपुर बल्लीपुर सानी गांव मोड़ के पास पहुंचे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने अरविंद व प्रिंस पर हमला कर दिया। दोनों के जख्मी होने पर बदमाश 1,11,314 रुपये व टैबलेट लूटकर भाग गए।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही थी। एक बर्तन की दुकान पर लगे CCTV से अपराधियों की पहचान की जा रही थी। जिसके बाद आज पुलिस ने मुठभेड़ में शामिल अपराधियों को घायल कर दबोच लिया है।