बुढ़वा मंगल के मौके पर कानपुर में पनकी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां भारी पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगाई गई हैं। सीसीटीवी कैमरों और पांच हजार पुलिसकर्मी निगरानी में लगे हुए हैं।
पनकी मंदिर में सोमवार की देर रात मंगला आरती के बाद से लगातार श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। आरती के बाद से ही भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए थे। पनकी मंदिर के महंत जितेंद्र दास ने बताया कि पनकी धाम मंदिर में बुढ़वा मंगल के अवसर पर लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर परिसर के आस-पास बड़े मेले का आयोजन भी किया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक मंदिर में सुबह 8 बजे तक करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। महंत ने बताया कि मंदिर प्रशासन की तरफ से सेवा दल के लोग लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मंदिर परिसर से लेकर मेले तक 5000 पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की गई है। पनकी धाम मंदिर के अलग-अलग गेटों पर एसीपी रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।