बिजनौर के मण्डावर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर खादर गांव में मंगलवार को सांड ने दो किसानों पर हमला बोल दिया। इसमें एक किसान की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से नाराज़ परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया।
दरअसल गांव मिर्जापुर खादर निवासी 65 वर्षीय मांगेराम अपने खेत पर चारा काटने गया था। चारा काटते समय जंगल में घूम रहे सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड ने सींग से मांगेराम का पेट फाड़ दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मांगेराम को बचाने पहुंचे गांव के जहीरपुर निवासी अतर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद सैकड़ों किसानों ने मंडावर रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मंडावर हरीश सिंह ने समझा-बुझाकर कर शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी संख्या में क्षेत्र में आवारा पशु घूम रहे हैं, जो फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से ध्यान नहीं दिया गया। इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है।