मेरठ में गौवंश रक्षक आसिफ भारती की हत्या करने वालों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके अलावा अब आसिफ के छोटे भाई इमरान भारती को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मंगलवार को पीड़ित ने परिवार समेत एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के नीचा सद्दीकनगर निवासी गौवंश रक्षक आसिफ भारती की बदमाशों ने आठ जुलाई को गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। मृतक के चचेरे भाई ने ब्रह्मपुरी थाने में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्या के मामले में आदिल, परवेज, शोएब और आदिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि चार अन्य आरोपित काला, पप्पू, आबिद, नौशाद पंडित फरार चल रहे हैं। मंगलवार को गौरक्षक का छोटा भाई इमरान भारती अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने बताया कि लगभग नौ वर्ष पूर्व गौकशी करने वाले आरोपियों ने उसके बड़े भाई दिलशाद भारती की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद गौरक्षक आसिफ भारती ने पुलिस को गौकशों की सूचना देना शुरू कर दिया, तो उसकी भी हत्या कर दी गई। अब फरार चल रहे हत्यारोपित उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि ब्रह्मपुरी पुलिस की मिलीभगत के चलते आरोपी अभी तक फरार हैं। इमरान ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। एसएसपी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस को दिए। एसएसपी के अनुसार, चार आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई है और अन्य फरार आरोपितों पर भी गैंगस्टर लगाई जाएगी। सभी आरोपितों के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई होगी।